विद्युत विभाग अभियान में 51 उपभोक्ताओं के कटे कनेक्शन
रहमान अली खान
बाराबंकी:मसौली: विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान विद्युत समाधान कैम्प के अंतर्गत सोमवार को विद्युत विभाग मसौली अवर अभियंता लालजी व उपखण्ड अधिकारी अभिषेक मल के नेतृत्व में ग्राम ज़करिया, मसौली व मूँजापुर में विद्युत समाधान कैम्प लगाया गया व विद्युत बकाया चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान में लगभग 51 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए, तथा 54 नेवर पेड उपभोक्ताओं से उनका बिल जमा करवाया गया । बकाया कनेक्शन काटे जाने पर बक़ायेदारों के मन में हलचल मच गई कैम्प में बहुत से उपभोक्ता ने अपने बकाये का भुगतान किया विद्युत विभाग ने इस अभियान में लगभग 1.81 लाख रुपये की राजस्व वसूली करवायी।अभियान में अवर अभियंता लालजी सिंह, तकनीशियन मकदूम, मोहम्मद अफ़ज़ाल रहबर अंसारी, बृजेश कुमार,मो सग़ीर,सर्वेश,विजय कुमार टीजी 2,दयाराम,मो साहिल,रवि कुमार,मो दानिश, फ़ैयाज़,लाइनमैन हैदर,अमित आदि मौजूद रहे।