Breaking News

10 सालों से सत्ता में, फिर भी अपना रिपोर्ट कार्ड देने से डर रही मोदी सरकार : तनुज पुनिया

सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया लगातार रैली और जनसभाएं करके नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले 10 सालों की कमियों को बताकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। तनुज पुनिया ने की ग्राम पंचायत सुरसंडा पहलीपार में सभाओं में आयोजित ग्राम चौपाल संवाद मे उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव देश के संविधान आम आदमी के हक अधिकार वंचितों का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव हैं, मौजूदा सरकार ने महंगाई बेरोजगारी बढ़ाकर देशवासियों को खून के आंसू रुलाने वाली इस भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है इस बार जनता ने मन बना लिया है कि इनको इनके किए की सजा देकर दिल्ली की सत्ता से विदा कर देना है।

नए मुद्दे उछलकर जनता को भ्रमित कर रहे मोदी

तनुज पुनिया ने आगे कहा कि मोदी सरकार पिछले 10 वर्ष से दिल्ली की सत्ता पर राज करने के बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड लोकसभा चुनाव में देने से डर रही है क्योंकि इनके पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं इसीलिए रोज नए-नए मुद्दे उछालकर हमको भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं इनके 10 साल के कार्यकाल में ना किसानों की आय दुगनी हुई ना महंगाई खत्म कर पाए ना काला धन वापस ला पाए जब चुनाव में इनके पास बताने के लिए कुछ नहीं बचा है तो यह तरह-तरह के प्रलोभन से जनता के गुस्से को शांत करना चाहते हैं लेकिन देश की जनता के मन में समाया गुस्सा इन झूठों को सत्ता से बेदखल कर कर ही शांत होगा क्योंकि यह चुनाव आम चुनाव की तरह का चुनाव ना होकर संवैधानिक संस्थाओं नीतिगत रूप से कमजोर करने महंगाई बेरोजगारी के विरुद्ध है।
दो दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बावजूद भी इन लोगों ने किसानों नौजवानों छात्र-छात्राओं महिलाओं को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं किया,अगर इन्होंने कुछ किया है तो विपक्ष को समाप्त करने देश की संपत्ति को निजी हाथों में सौंपने नौजवानों को बेरोजगार करने का ही काम किया है इसलिए आप सबसे मेरा निवेदन अनुरोध है की इस चुनाव मे मतदान करने से पहले आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान रखते हुए ही कोई निर्णय करें अगर यह सरकार फिर से सत्ता में आई तो हम लोगों के पास जो है वह भी नहीं बचेगा इसलिए आप सब इस बार इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी बहुमत से जीता कर संसद में भेजने के साथ-साथ अपने भविष्य देश की एकता भाईचारे को मजबूत करने के लिए अपना मत इंडिया गठबंधन को देकर देश संविधान को मजबूत करने का काम करें जब संविधान और देश मजबूत होगा तभी हम सब की समस्याएं समाप्त होगी अगर इस बार निर्णय लेने में हम सबसे गलती से भी गलती हो गई तो इससे अधिक परेशानियों का सामना करना होगा यह भी हो सकता है की अगली बार देश में आम चुनाव ही ना हो।

20 मई को एकजुट होकर वोट करने की अपील

ग्राम चौपाल संवाद कार्यक्रम के आयोजन जव्वाद खान एडवोकेट ने सभी को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा सभी लोग 20 माई को एकजुट होकर वोट करें और भाई तनुज पुनिया को भारी मतों से विजई बनाए।
इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक सुरेश यादव, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज, प्रधान धीरज कुमार,सपा नेता ज्ञान सिंह यादव, जफरुद्दीन,प्रीतम सिंह वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, , पूनम गियर,, प्रधान रंजीत कुमार, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती रेनू वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू ,विजय यादव, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष इंतखाब आलम नोमानी, मनमोहन सिंह प्रधान, राकेश सिंह,नसीम अंसारी, बृजेश सिंह प्रधान, राजेश वर्मा पूर्व प्रधान, असगर अंसार रजी अहमद डाकिया सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान बीडीसी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

About ST-Editor

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *