Breaking News

नवरात्र मैं भी बूंद बूंद पानी को तरस रहीजनता,सभासद ताहिर सभासद

नवरात्र मैं भी बूंद बूंद पानी को जनता तरस रही हैं,ताहिर सभासद

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:जैदपुर नगर पंचायत जैदपुर के कई वार्डो में पेयजल का संकट अन्या पाठशाला स्कूल संगत मंदिर व कटारी टोला में एक माह से पानी का संकट वार्ड मुख्खीन व रईस कटरा के कुछ मोहल्लो में गहराया पेयजल संकट ताहिर अंसारी सभासद ने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार वर्मा की है ओर पेयजल के साईड इंजिनियर सोरब कुमार से भी की लेकिन कोई उचित जवाब नहीं दिया जब कि इस समय
नवरात्र त्योहार चल रहा है वार्डो में पानी का संकट बना हुआ है,सभी को पानी कि जरूरत है मग़र सुनने वाला कोई नही,नवरात्र मैं पानी की सख्त जरुरत होती हैं नगर पंचायत जैदपुर के वार्ड छोटी बाजार ,रईस कटरा व मुख्खिन के बाशिंदे बीते एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं।
अधिक गर्मी होने के कारण वार्डो में पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है वार्डवासी पानी की समस्या को लेकर निंतर सभासदो से मिल रहे हैं लेकिन सभासदों की इंजिनियर साहब कोई सुनवाई नहीं कर रहे है इंजिनियर साहब अपनी मनमानी कर रहे हैं
मोहल्ला कटारी टोला ब्रह्मनान पुरानी पुलिस चौकी व दर्जी मोहल्ला के लोगों को पानी नहीं मिलने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एक एक बूंद पानी को तरस रहे है जब की मोहल्ला कटारी टोला छोटी बाजार रईस कटरा के कुछ हिस्सों में पानी की समस्या बनी हुई है नगर पंचायत जैदपुर को न्यू पाईप लाईन डालने के लिए जल निगम को टेंडर भी कर दिया है लेकिन लाईन इंजिनियर की धिमी गति के कारण जैदपुर की जनता परेशानी उठा रही है

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *