किसान नेताओं ने असिस्टेंट कमांडेंट बने मो फुरकान को बधाई दी
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी जनपद के होनहार का भाकियू दशहरी संगठन के पदाधिकारी ने होनहार का सीजी कैट परीक्षा में ऑल इंडिया 20 वीं रैंक आने पर जहां पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है जानकारी होने पर शुक्रवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में तमाम किसान नेताओं ने माल्यार्पण कर इण्डियन कोस्टगार्ड सेवा में असिस्टेंट कमांडेंट हुए मोहम्मद फुरकान का अभिनन्दन करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी बता दें कस्बा बंकी के मोहल्ला उत्तर टोला निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद गुफरान का चयन सीजीकैट परीक्षा में आल इंडिया 20वीं रैंक के साथ सम्मानजनक चयन हुआ। जिसमें भारतीय कोस्टगार्ड में अस्सिटेंट कमांडेंट पद पर इसी माह ज्वाइन भी करना है।मुख्य रूप से मौजूद वासिक खान,साबिर अली, मनीष यादव,मोहम्मद अलीम, मोहम्मद काशिफ,मोहम्मद तय्यब आदि उपस्थित रहे |