Breaking News

किसान नेताओं ने असिस्टेंट कमांडेंट बने मो फुरकान को बधाई दी

किसान नेताओं ने असिस्टेंट कमांडेंट बने मो फुरकान को बधाई दी


सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी जनपद के होनहार का भाकियू दशहरी संगठन के पदाधिकारी ने होनहार का सीजी कैट परीक्षा में ऑल इंडिया 20 वीं रैंक आने पर जहां पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है, वहीं बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है जानकारी होने पर शुक्रवार को भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी गुट के जिलाध्यक्ष निहाल अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में तमाम किसान नेताओं ने माल्यार्पण कर इण्डियन कोस्टगार्ड सेवा में असिस्टेंट कमांडेंट हुए मोहम्मद फुरकान का अभिनन्दन करते हुए पूरे परिवार को बधाई दी बता दें कस्बा बंकी के मोहल्ला उत्तर टोला निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र मोहम्मद गुफरान का चयन सीजीकैट परीक्षा में आल इंडिया 20वीं रैंक के साथ सम्मानजनक चयन हुआ। जिसमें भारतीय कोस्टगार्ड में अस्सिटेंट कमांडेंट पद पर इसी माह ज्वाइन भी करना है।मुख्य रूप से मौजूद वासिक खान,साबिर अली, मनीष यादव,मोहम्मद अलीम, मोहम्मद काशिफ,मोहम्मद तय्यब आदि उपस्थित रहे |

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *