Breaking News

फार्मासिस्ट के ऊपर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने लगाया आरोप

फार्मासिस्ट के ऊपर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने लगाया आरोप

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:सफदरगंज एक निजी क्लीनिक संचालित कराने कार्यरत फार्माशिस्ट पर महिला स्वास्थ्य कर्मी ने गाली-गलौज करने व धमकाने का आरोप लगाते हुए सीएचसी अधीक्षक व सफदरगंज पुलिस से शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जा रहा है जसवंतनगर पल्हरी चौराहा निवासी संगीता राय एएनएम के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दादरा में कार्यरत हैं उन्होंने सीएचसी अधीक्षक बड़ागांव को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि दादरा गांव में ही एक निजी क्लीनिक चलाने वाले फार्माशिस्ट ने उनसे कई बार पीएचसी में आने वाले मरीजों को अपने निजी क्लीनिक पर भेजने को कहा लेकिन हमारे मना करने पर वह नाराज़ हो गया और देख लेने की धमकी दी उक्त क्लीनिक संचालक बड़ागांव सीएचसी में बतौर फर्मासिस्ट तैनात है। बीते एक अक्टूबर को वह अपने साथी के साथ पीएचसी आए और कहासुनी करने लगे। विरोध‌ करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम्हारी वजह से हमारा क्लीनिक बंद होने की कगार पर पहुंच गया है। यहां से स्थानान्तरण करवा लो नहीं तो किसी फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे। उक्त बात से आहत एएनएम संगीता राय ने सीएचसी अधीक्षक बड़ागांव से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है।अब देखना यह है की कितनी सच्चाई पुलिस जॉच मैं सामने आती है

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *