सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। आज शनिवार को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बाराबंकी में संस्थान की फार्मेसी विभाग द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर संदीप सिंह मेजर जनरल रिटायर्ड ने कहा कि वर्तमान समय की भागती दौड़ती ज़िन्दगी में लापरवाही के कारण हम विभिन्न प्रकार की बीमारीओं की चपेट में आ रहे है और अकारण मौत का कारण बन रहे है।
प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ अमित शर्मा ने कहा कि आज कल दिल, सांस, हड्डी, पेट इत्यादि कि समस्या लोगो में आम है जिसका प्रमुख कारण प्रदूषण और गलत दिनचर्या की वजह से है। जागरूकता साफ़ सफाई नियमित जांच , व्यायाम एवं सावधानी बरतने से इस तरह की होने वाली बीमारीओं को रोका जा सकता है।
शिविर में संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट, वेट, तापमान, आदि की जांचे की गयी एवं मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गयी।