मिशन शक्ति के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:मिशन शक्ति फेज 5.0 कार्यक्रम के तहत को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पुलिस कर्मियों व जनता के लोगों का डाक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, चिरंजीव नाथ सिन्हा,क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षणाधीन) गरिमा पंत, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।