Breaking News

इंदिरा गांधी की जयंती पर फलो का वितरण किया गया

इंदिरा गांधी की जयंती पर फलो का वितरण किया गया

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती के अवसर पर बाराबंकी में युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर रफी अहमद किदवाई जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया किया गया और साथ ही मरीजों का हालचाल जाना। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107वी जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जिला अस्पताल जाकर फल वितरण किए गए। इस अवसर पर युथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिज़वी ने कहा की आधुनिक भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक ऐसी महिला थीं जिन्होंने न केवल भारतीय राजनीति बल्कि विश्व राजनीति में भी अपना प्रभाव छोड़ा। इंदिरा गांघी ने भारत की एकता को मजबूत करने और देश की प्रगति में बड़ा योगदान दिया है।उन्होंने भारत की एकता को बनाए रखने के लिए कठिन प्रयास किए। उनका निर्णायक नेतृत्व 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में दिखा, जिसके परिणाम स्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ।इसी कारण उन्हें लौह महिला के नाम से भी संबोधित किया जाता है। इस अवसर पर जियाउर रहमान खान ने कहा कि इंदिरा जी देश की एक ऐसी महिला थी जो देश वासियों के बारे हमेशा सोचती थी,की हमारे भारत देश मैं कोई नोजवान बेरोजगार ना रहे,महिलाओं को बराबर का हक मिले इंदिरा गांधी जी ने जो सोचा वह करते दिखया,इस मौके पर दिलशाद वारसी फरहान की किदवई शुभम बाल्मीकि,शब्बर रिज़वी,अनूप बाल्मीकि,अमित गौतम,अरशद अहमद,मोहम्मद समद,अब्दुल्लाह,सोनू यादव, मोहम्मद इकराम,अब्दुलहाई, अवनीश पांडेय,अभिषेक शर्मा, तरुण चावला चंदन बाजपेई फारुख घोसी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *