गांघी जी संघर्ष का नतीजा है कि आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे है,हाफिज अयाज
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी :देश दुनिया को सत्य अहिंसा पर चलने की सीख देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल किया था। उक्त विचार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित विचार गोष्ठी में दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मन करते हुए पार्टी पदाधिकारियों के बीच में कहें।
जिला अध्यक्ष ने आजादी के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश में हरित क्रांति के जनक लाल बहादुर शास्त्री की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा देश की आजादी के लिए जितना संघर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने किया था उसी का नतीजा है कि आज हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं आजादी की लड़ाई में महात्मा गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान हैं गांधी जी के आंदोलनों और सत्य अहिंसा पर चलते हुए आजादी प्राप्त करने का लक्ष्य अपने संयम और ताकत के दम पर प्राप्त किया तो वही लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश को समृद्ध साली बनाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा देकर देश में हरित क्रांति लाने का काम किया दोनों नेताओं के संघर्ष और बलिदान हम सबको हमेशा प्रेरणा देने का काम करते रहेंगे इनके बताएं रास्ते पर चलते हुए हम सभी को अपनी आजादी और देश की समृद्धी को बचाए रखने के लिए हर वक्त तैयार रहना चाहिए इन महापुरुषों के सपने को साकार करने के लिए सभी देशवासियों को संघर्ष और साहस के साथ आगे बढ़ते रहना होगा दोनों महापुरुषों ने संयम और लगन से अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो सीख दी है उसे पर चलते हुए हम सभी को जनता और देश की भलाई के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए हर वक्त तैयार रहना होगा तभी हम सब अपने देश को समृद्धशाली खुशहाल एकता और भाईचारे से परिपूर्ण देश बनाने मैं कामयाब हो सकते हैं जिसका सपना इन महापुरुषों ने देखा था।विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव हुमायु नईम खान,विशिष्ट आमंत्रित सदस्य राजेंद्र वर्मा पप्पू , सुरेश चंद्र गौतम, जिला महासचिव हिमांशु यादव, कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष कामता यादव, राजेश वर्मा, नसीम कीर्ति, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष यशवंत यादव, महिला सभा जिला अध्यक्ष पूनम यादव, रजनी यादव, छात्र सभा जिला अध्यक्ष मोनू रावत, जिला सचिव निशात खां, निजामुदीन,ओमचंद यादव,रवि यादव राजकुमार वर्मा,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।