गौसुलवरह का जुलूस मंगलवार को सुबह 10 बजे निकलेगा
सग़ीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:जश्ने गौसुलवरह जुलूस की तैयारियां तेज बज्मे गौसुलवरह के तत्वाधान में हाजी मुशव्वीर ने बताया की मंगलवार को सुबह 10:बजे होना तय पाया गया हे कार्यक्रम जुलूस ए गौसिया व जश्ने गौसुलवरह की कयादत व सदारत मौलाना जाहिद अली निजामी करेंगे जो की फजलुररहमान पार्क से निकलते हुए घंटाघर धनोकर बेगमगंज चांद तारा बिल्डिंग से होते हुए छाया पीरबटावन से फजलुर्रहमान पार्क में सलातो सलाम के साथ समापन होगा दौराने जुलूस मकामी अंजुमनों व शोअरा ए इकराम के जरिए बारगाहे गौसियत मंजूम खिराजे अकीदत व मन्क़बत दुरुद ओ सलाम पेश करेंगे तथा इस मकाम पर बाद नमाज इशा गोसुलवारा के जलसे का आयोजन फजलुर्रहमान पार्क में होगा जिसमें खुसूसी खिताब फरमाने के लिए हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मसीहुद्दीन करेगे