श्री लोधेश्वर महादेवा में सात दिवसीय महोत्सव का हुआ भव्य आगाज
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबकी:तहसील राम नगर स्थित श्री लोधेश्वर महादेवा में सात दिवसीय महोत्सव शुक्रवार से आरंभ हो गया है। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार की दोपहर महादेवा पहुंचकर बैंड की मधुर धुनों के बीच विश्व कल्याण द्वार पर फीता काटकर व भोलेनाथ के दरबार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर महादेवा महोत्सव का शुभारंभ किया। महादेवा महोत्सव इस बार शिवोऽहम्”की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। मंदिर परिसर से लेकर मंदिर में फूल-मालाओं से सजावट की गई है। गर्भगृह को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। श्री लोधेश्वर महादेव के दरबार में शुक्रवार को पूजन-अर्चन हरि ओम स्वस्ति न इंद्रो स्वस्ति। स्वस्ति नः पूषा स्वस्ति न वृहस्पति के वैदिक मंत्र गूंजते रहे।जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह सहित पूर्व विधायक शरद अवस्थी आदि भोलेनाथ की आराधना के लिए मंदिर पहुंचे जहाँ पर अनिल शास्त् आदित्य तिवारी व मंदिर के पुजारी वीरेंद्र शास्त्री द्वारा अंग वस्त्र,नारियल, पुष्प,अक्षत,दूध,गंगाजल,शहद आदि से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई गई।इस दौरान पूरा परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। इसके बाद जिलाधिकारी मेला मैदान में सांस्कृतिक मंच पर पहुंचे और दीप प्रज्ज्वलित कर महादेवा महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।इस मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बैण्ड के कलाकारों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी ने उद्घाटन संबोधन में सभी जनपद वासियों से महादेवा महोत्सव में आने की अपील की। इस अवसर पर एसडीएम पवन कुमार, पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, ब्लाॅक प्रमुख संजय तिवारी आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन प्रवक्ता आशीष पाठक ने किया।