अपराध संवाददाता
बाराबंकी। थाना जीआरपी ने गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाकर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोए हुए 47 मोबाइल जिनकी कीमत करीब (रू०7,25,000/-) बरामद कर मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द कर दिया। खोए हुए मोबाइल पाकर स्वामियों के चेहरों पर मुस्कान साफ झलक रही थी। इस मौके पर लोगो ने जीआरपी पुलिस की खूब प्रसंशा की ।
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे उ0प्र0 लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ श्री प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में निर्देश में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट/जहर खुरानी की घटनाओं की रोकथाम व गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री विकास पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार द्विवेदी थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा टीम गठित कर यात्रा के दौरान यात्रियों के खोये हुए मोबाइलों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सर्विलांस सेल की मदद से आवश्यक कार्यवाही की गई।
अथक प्रयास करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद एवं अन्य राज्यों से गुम हुए 47 अदद मोबाइल फोनों को बरामद किया गया । बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत 7,25,000/- रुपये हैं । दिनांक 08.11.2024 को बरामद मोबाइलों को स्वामियों को जीआरपी थाना बाराबंकी पर बुलाकर उनसे आवश्यक प्रपत्र प्राप्त कर उनके खोये मोबाइल सुपुर्द किये गये।