Breaking News

Happy birthday Sachin : जानिए क्या क्या शौक रखते है क्रिकेट के बादशाह

Cricket का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्म दिन है। क्या आप को पता है कि क्रिकेट के बादशाह को इस खेल के अलावा लक्जरी कारो का भी शौक है। इस पोस्ट में हम आपको सचिन तेंदुलकर से जुड़ी हुई कुछ रोचक बातों को बताने वाले है।

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था। उनका पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है। उन्होंने अपने क्रिकेट की करियर की शुरुआत बचपन में ही की, नतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम रोशन करने के बाद उन्हें मास्टर ब्लास्टर का खिताब मिला। उनकी खेल की शैली और बल्लेबाजी का तरीका हर किसी को मोहित करता था।

सचिन के सामने गेंदबाजी करने से घबराते थे वार्न

तेंदुलकर की क्रिकेट करियर ने उन्हें विश्व के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक बना दिया। उन्होंने अपने करियर में 100 से अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है। पूर्व दिवंगत अष्ट्रलियाई गेंदबाज ने एक इंटरव्यू में कहा था की मुझे सपने में तेंदुलकर नजर आते है। मैं विश्व के किसी भी बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने से नहीं घबराता लेकिन सचिन के सामने मुझे घबराहट महसूस होती थी।

लक्जरी कारो का है शौक

Sachin Tendulkar के पास भी निसान की यह बेहतरीन सुपर कार है। इस कार में लगे इंजन से 550 बीएचपी की पावर मिलती है और इसे सिर्फ 2.9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। सचिन के पास जीटी आर की इगोइस्‍ट एडिशन यूनिट है और भारत में सिर्फ सचिन के पास ही इस एडिशन की कार है।

मारुति 800 थी पहली कार

Sachin Tendulkar की सबसे पहली कार मारुति की 800 थी जो आज भी उनके पास मौजूद है। उनकी कार कले‍क्‍शन की शुरूआत भी इसी कार से हुई थी। जानकारी के मुताबिक सचिन ने इस कार को 1980 के आस पास खरीदा था।

Ferrari 360 Modena

सचिन की कार कलेक्‍शन में पहले फरारी की 360 मोडेना भी शामिल थी। इस कार को फॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर ने Sachin Tendulkar को तोहफे में दिया था। सचिन ने 2011 में इस कार को बेच दिया था। सचिन की इस कार को एक बॉलीवुड फिल्‍म में भी दिखाया जा चुका है।
इसके अलावा लैंबोर्गिनी और BMW series की कई कार भी उनके पास मौजूद है।

आप इस महान खिलाड़ी को कैसे birthday wish करना चाहते है हमे कमेंट बॉक्स में बताए।

About ST-Editor

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *