Breaking News

अम्बेडकर पार्क मे विधायक द्वारा हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगी

अम्बेडकर पार्क मे विधायक द्वारा हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगी

रिपोर्ट रहमान अली खान
बाराबंकी:मसौली कस्बा बड़ागांव स्थित डा0 भीम राव अम्बेडकर पार्क मे क्षेत्रीय विधायक गौरव रावत ने हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगवाकर अंधेरे को दूर करने का काम किया हैं। स्ट्रीट लाइट लगने पर ग्रामीणों ने सपा विधायक गौरव रावत को धन्यवाद दिया।
कस्बा बड़ागांव के मोहल्ला हरिजन बस्ती मे स्थित डा भीम राव अम्बेडकर पार्क मे आये दिन कोई न कोई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है उल्लेखनीय हो कि उक्त अम्बेडकर पार्क की बाउंड्रीवाल पर ग्राम पंचायत द्वारा करीब एक सैकड़ा महापुरुषों के आकर्षक चित्रों को बनवाकर मनमोहक रूप दिया गया है इसके आलावा बाबा साहब की प्रतिमा के ऊपर गुम्बद बनवाने के साथ साथ ग्रामीणों को टहलने के लिए पथ का निर्माण व बेंच लगायी गयी है लेकिन रात्रि के समय रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण दिक्क़त होती थी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद के अनुरोध पर जैदपुर के विधायक गौरव रावत ने डा0 भीम राव अम्बेडकर पार्क हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगवाकर ग्रामीणों को सौगात दी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने हाई मास्क स्ट्रीट लाइट का स्विच आन कर लाइट का उद्घाटन किया इस मौक़े पर ग्राम पंचायत सदस्य् अंगद गौतम,इशरत शाह,फुरकान खान, कल्लू कुरैशी, पप्पू गौतम, बंशीलाल गौतम, सतीश गौतम, रंजीत गौतम, राम अंचल त्यागी, सुंदर गौतम, प्रेमचंद गौतम, मास्टर अवधराम गौतम सहित तमाम लोगो ने क्षेत्रीय सपा विधायक गौरव रावत को बधाई दी है।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *