Breaking News

किसानों को अगर रिहा नहीं किया,तो सड़कों पर होगा आंदोलन

किसानों को अगर रिहा नहीं किया,तो सड़कों पर होगा आंदोलन

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:गौतम बुद्ध नगर प्रशासन तत्काल किसानों को अगर नहीं रिहा करती है तो सड़कों पर आंदोलन होगा
उक्त विचार भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मध्यांचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी के निर्देश पर अयोध्या मंडल प्रभारी फैसल मलिक व जिला महामंत्री मोहम्मद रियाज ने संयुक्त रूप से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को ज्ञापन से पूर्व सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं में व्यक्त करते हुए कहा कि किसान शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे किंतु गौतम बुद्ध जिला प्रशासन तानाशाही रवैया अपनाते हुए निधि किसानों को जबरन धरना स्थल से हटकर जेल भेजा है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है यदि उन किसानों को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तथा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा उन्होने आगे कहा जब जब किसानों पर ज़ुल्म ज्यादती होगी तो भकियू, टिकैत संगठन किसानों के साथ खड़ा होकर संघर्ष करता रहेगा क्रम में थाना मसौली में ब्लॉक अध्यक्ष अवध राम बहेलिया व ब्लॉक प्रभारी इरफान अली गोविंदा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मसौली को ज्ञापन दिया गया तथा थाना जहांगीराबाद में मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव वरिष्ठ किसान नेता राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया थाना देवा में मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा नगर अध्यक्ष शकील वारसी व वरिष्ठ किसान नेता लाल जी यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना देवा को तथा आदर्श सिंह उर्फ बॉबी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सतरिख को ज्ञापन दिया गया उत्तम वर्मा कलीम मुनिया, जसवंत यादव महिंदर यादव मोहम्मद अशफाक मोहम्मद गुल्ले मोहम्मद असु जसवंत यादव विनोद बॉथम, मोहम्मद सकील इलमाश मेहमूद राजेश वर्मा मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *