चंडीगढ़ से बिहार जा रही अवैध शराब बीकेटी लखनऊ मैं पकड़ी गई
अवैध शराब बरामद जिसकी कीमत उत्तर प्रदेश मैं लगभग 10 लाख रुपए बताई जाती हैं।
लखनऊ संवादाता
लखनऊ:उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस कमिशनर एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में आबकारी टीम लखनऊ द्वारा 13.11.24 को भोर मैं भारी मात्रा में चंडीगढ़ की अवैध शराब बीकेटी के इंदौराबाग में पकड़ी गई। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक HR69A8985 जो जीरक पुर पंजाब में अवैध शराब से लोड हुई और लखनऊ के रास्ते पटना,बिहार को ले जाई जा रही है। सूचना पर विश्वास कर उसे पकड़ने के लिए अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र के शलेंद्र रावत, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 7 लक्ष्मी शंकर बाजपेई,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 तथा अखिल गुप्ता,आबकारी निरीक्षक सेक्टर 10 मय स्टाफ आबकारी की टीम गठित की गई।उक्त ट्रक 10.11.24 को ज़िरक़पुर पंजाब से अंबाला-करनाल के रास्ते 11.11.24 को रात्रि 10.35 रात्रि बिडौली टोल प्लाजा शामली पार किया तथा 12.11.24 को दिन भर मुजफ्फर नगर खड़ा रहा और शाम वहां से निकल बिजनौर,मुरादाबाद,बरेली, शाहजहांपुर,लखीमपुर और सीतापुर के रास्ते 13.11.24 की सुबह लगभग 5.15 बजे जैसे ही लखनऊ के इंदौराबाग चौराहे के पास पहुंचा आबकारी टीम, लखनऊ द्वारा उक्त वाहन को रोक कर चालक से पूछताछ की गई तो चालक द्वारा ट्रक में दवाई तथा मुर्गी दाने की बोरियां बताई गईं जिसके बैल्टी पेपर भी दिखाए गए। किंतु ट्रक की सघनता से तलाशी ली गई तो मुर्गी दाने की बोरियां तथा दवाई के गत्तों के बीच छुपाकर अवैध मदिरा रखी पायी गई जिसका कोई भी बैध पेपर ट्रक चालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया ट्रक से चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य रॉयल चैलेंज व्हिस्की के 344 बोतल प्रत्येक 2 लीटर तथा रॉयल बैरल सलेक्ट व्हिस्की के 300 बोतल प्रत्येक 750 ml बरामद की गई। कुल 913 लीटर अवैध शराब बरामद हुई जिसकी कीमत उत्तर प्रदेश में लगभग 10 लाख रुपए हैं। इसके अतिरिक्त ट्रक से दवाई के 250 गत्ते तथा मुर्गी दाने की 280 बोरियां भी बरामद की गई। उक्त तस्कर चालक हरी राम पुत्र राम किशुन निवासी ग्राम दरिया, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के विरुद्ध थाना बीकेटी में आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63,72 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 61(2), 318(4) में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया चालक द्वारा पूछताछ में बताए गए संलिप्त व्यक्तियों तथा संदिग्ध मोबाइल नंबरो की जांच में पाए जाने पर तस्करी में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आबकारी टीम में प्रधान आबकारी सिपाही विजय कुमार, सुधीर सिंह व ओंकार नाथ पांडे तथा सिपाही गोविंद यादव व प्रभात कुमार शामिल रहे।