सम्पूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांग की शिकायत सुन तत्काल कार्यवाही
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:फतेहपुर दिव्यांग का सटरिंग का सामान व पैसा हड़पने वाले पर आग बबूला हुए अधिकारी तत्काल की कार्यवाही विदित हो मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी मो0 मुईन पुत्र मो अच्छन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर बताया प्रार्थी एक दिव्यांग व्यक्ति जिसकी दोनों पैर ख़राब हैँ प्रार्थी सटरिंग का सामान किराए पर देने का कार्य करता है प्रार्थी ने छोटी तकिया नालपार उत्तरी क़स्बा व थाना फतेहपुर निवासी मो 0 मजीद पुत्र नामालूम को 3000 स्क्वायर फिट की सटरिंग सिलेप हेतु दी थी जिसको विपक्षी कई जगह लगा चुका है मात्र एक जगह के पैसे दिये हैँ अब न तो किराए के पैसे दे रहा है न ही सटरिंग का सामान वापस कर रहा है प्रार्थी ज़ब भी पैसे मांगता है तो लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाता है प्रार्थी ने प्रधान मंत्री ऋण व अनुदान से पैसे लेकर ये कार्य शुरू किया था प्रार्थी की शिकायत सुन उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा व सी ओ फतेहपुर जगतराम कनोजिया ने त्योरित कार्यवाही करते हुए सामान व पैसा दिलाने का आदेश दिया है जिससे दिव्यांग के चेहरे पर ख़ुशी दिखी।