Breaking News

गौसुलवरह के जुलुस को लेकर कमेटी की अहम बैठक

गौसुलवरह के जुलुस को लेकर कमेटी की अहम बैठक

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: फैजुल्लागंज स्तिथ मदरसा अंसारुल उलूम में बज्मे गौसुलवरह कमेटी की ओर से एक अहम बैठक आगामी ग्यारहवीं शरीफ के जुलूस को लेकर हुई चर्चा सम्पूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर जिम्मेदार मोलानाओ सभी जिम्मेदारो को दी जिम्मेदारी बताते चले की आगामी पंद्रह अक्टूबर को होने वाली ग्यारहवी शरीफ को लेकर फैजुल्लागंज स्तिथ मदरसा अंसारुल उलूम में बज्मे गौसुलवरह कमेटी की ओर से एक अहम बैठक आयोजित की गई जिसकी शुरुआत कुरान पाक की आयत पढ़कर मौलाना जाहिद अली निजामी ने शुरू किया तो वही हाजी मुसव्वीर ने कहा की जुलूस ए गौस्या फजलुर्रहमान से निकल कर शहर धनोखर बेगमगंज छाया पीरबटावन होते हुए समापन फजलुर्रहमान पार्क में होगा समापन होगा,कारी रफीक आलम ने बताया बाद नमाज़े इशा के बाद फजलुर्रहमान पार्क में एक शानदार जलसे का भी इंतजाम किया गया जिसमे बाहर से आये बड़े नामचीन आलिम मुफ्ती भी शिरकत करेंगे

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *