ठंड से बचाव एवं ठहरने हेतु निःशुल्क रैन बसेरा का उद्घटान
शीघ्र ही नगर मे बंकी ब्लाक के सामने व छाया चौराहे पर निराश्रित असहाय गरीब वृद्धजनो हेतु रैन बसेरे का संचालन कराया जायेगा। शीला सिंह वर्मा
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:नगर पालिका परिषद द्वारा निराश्रित असहाय गरीब वृद्धजनो को शीत लहर रात्रि में नगर पालिका सीमान्तर्गत पटेल तिराहे पर 15 बेड क्षमता वाला गरीब जनो को ठंड से बचाव एवं ठहरने हेतु निःशुल्क आश्रय स्थल का फ़ीता काट कर उद्घटान नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा ने किया रैन बसेरे में 15 व्यक्तियो के रात्रि विश्राम हेतु रजाई गद्दे व पीने के पानी की उपलब्धता रहेगी।अध्यकछ द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही नगर मे बंकी ब्लाक के सामने व छाया चौराहे पर निराश्रित असहाय गरीब वृद्धजनो हेतु रैन बसेरे का संचालन कराया जायेगा। रैन बसेरे के शुभारम्भ के समय अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला तथा सभासद सादिक हुसैन जी व कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।