पुलिस अधीक्षक द्वारा दो पुलिस चौकी का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण के साथ उद्घाटन
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना सुबेहा की पुलिस चौकी सराय गोपी का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण के पश्चात उद्घाटन कर चौकी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0अखिलेश नारायण सिंह,क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक पाठक द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक सुबेहा संजीव कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी व चौकी प्रभारी सराय गोपी उ0नि0 जितेन्द्र सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना कोतवाली नगर की पुलिस चौकी मण्डी का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण के पश्चात उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा,अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आलोक मणि त्रिपाठी व चौकी प्रभारी मण्डी उ0नि0 श्री अभिमन्यु सिंह आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।