Breaking News

कलयुगी माँ ने बच्ची के जन्म लेते ही सड़क के किनारे मौत के मुँह मैं फेंक दिया

कलयुगी माँ ने बच्ची के जन्म लेते ही सड़क के किनारे मौत के मुँह मैं फेंक दिया

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:मसौली यह कैसी है माँ की ममता ऐसी औरत समाज में केंसर समाज में इन जेसी औरतों को जीने का हक नही हम सब के समाज मैं बहुत सी औरते है बच्चे की चाहत मैं रात दिन बच्चे के लिए ईश्वर से दुआ करती है, अनचाहे बच्चे को जन्म देने वाली कलयुगी माँ ने लोकलाज से बचने के लिये बच्ची के जन्म लेते ही एक झोले मे रखकर सड़क के किनारे मौत के मुँह मैं फेंक दिया। सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने नवजात का शव देखकर पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है नवजात बच्ची के शव को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करसण्डा गांव के लोग बुधवार की सुबह शौच के लिए निकले तब लोगों की नजर बाराबंकी रामनगर हाईवे के किनारे स्थित आम की बाग की ओर पड़े एक प्लास्टिक के झोले पर पड़ी झोले के निकट कई आवारा कुत्ते मंडरा रहे थे संदेह होने पर ग्रामीण झोले के पास जाकर देखा तो उस झोले के अन्दर कपड़े में लिपटा एक नवजात बच्ची का शव दिखा। लोगों में तमाम तरह की चर्चा होने लगी किसी ग्रामीण ने मसौली पुलिस को सूचना दी मौक़े पर पहुंचे उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र हमराही प्रियांशु यादव व रत्नैश पांडे ने नवजात बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *