दुर्गा जागरण कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम मझौनी में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर दुर्गा जागरण कार्यक्रम के तहत दुर्गा मूर्ति स्थापित की गई ।इस अवसर पर लगातार भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित होते रहे। इसी क्रम में नवरात्रि के पांचवें दिवस 7 अक्टूबर दिन सोमवार को सायं 8 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियत्री गीता गंगवार बरेली, अवधी काव्य धारा के पुरोधा प्रसिद्ध लोकगीतकार जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष,ओज के अप्रतिम हस्ताक्षर मनोज मिश्र शीत,श्रंगार के नवोदित कवि प्रशांत प्रखर,कवि हरिहर दत्त पांडे, सुधाकर दीक्षित मृदुल आदि वरेण्य रचनाकारों द्वारा काव्य पाठ प्रस्तुत किया जाएगा।