Breaking News

Kia Clavis Suv : बॉक्सी लुक के साथ आएगी किआ क्लैविस एसयूवी? हैरान कर देंगी डिजाइन और इंटीरियर से जुड़ी जानकारी

किआ एक और धमाकेदार एसयूवी लांच करने जा रही है.जिसकी पोजिशन सोनेट से ऊपर होगी, यह एक बॉक्सियर एसयूवी डिजाइन के साथ आएगी. जिसे विशेष खरीदारों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा, जो लोग सोनेट और सेल्टोस के बीच की एसयूवी खरीदना चाहते हैंउनके लिए यह बेस्ट चॉइस हो सकती है. हालांकि तीनों एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमतों में काफी अंतर होने की उम्मीद है, लेकिन क्लैविस ज्यादा बेहतर दिखने वाला मॉडल होगा. इसलिए, आप यदि EV9 के समान चौकोर व्हील आर्च, वर्टिकल DRLs और हेडलैंप डिजाइन जैसे बॉक्सियर डिजाइन की उम्मीद कर सकते हैं.

फीचर्स और डिजाइन

एक अलग लुक और नए कलर्स के साथ 16 इंच के व्हील और डुअल टोन ऑप्शन मिलने की भी उम्मीद है. मुझे उम्मीद है कि क्लैविस में पेट्रोल इंजन भी सोनेट के साथ शेयर किए जाएंगे. जबकि इंटीरियर में अधिकतर एलिमेंट्स सेल्टोस की तरह दिए जाएंगे, साथ ही इसमें 360 डिग्री कैमरा,कनेक्टेड कार तकनीक, ADAS और पैनोरमिक सनरूफ के साथ कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है. इसमें सोनेट से भी कुछ फीचर्स मिलेंगे, जबकि इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में सेल्टोस जैसा कस्टमाइज़ेबल लुक मिल सकता है. मेन बात यह है कि EV6 जैसी प्रीमियम पेशकशों के बाद क्लैविस कंपनी का पहली मास मार्केट EV है, हालांकि बैटरी पैक और रेंज की डिटेल्स का खुलासा नहीं हुआ है.

इन गाड़ियों से होगा मुक़ाबला

क्लैविस कंप्टीटर्स के एक नए समूह से मुकाबला करेगी, जो कि फीचर पैक भी हैं लेकिन 4 मीटर एसयूवी स्पेस से नीचे हैं. मुख्य एलिमेंट मूल्य निर्धारण होगा, जो प्रतिस्पर्धी होना चाहिए और ज्यादा लोकलाइजेशन के साथ सोनेट के करीब रखा जाएगा. हालांकि, इसकी कीमत बेस सोनेट से काफी ज्यादा हो सकती है. जबकि ईवी वर्जन के टाटा पंच ईवी के साथ मुकाबला करने की उम्मीद है. वहीं, पेट्रोल क्लैविस की कीमत ज्यादा अग्रेसिव होने की उम्मीद है. लुम्मीद है लांच बाद ये गाड़ी लोगो को बेहद पसंद आएगी. फ़िलहाल आप लोगो की क्या रे है कमेंट में बताये.

About ST-Editor

Check Also

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ

यातायात सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता शिविर का शुभारंभ शिविर का संचालन राम यतन यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *