हैदरगढ़ जिला पंचायत सदस्य को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे नेता
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:इस दुनिया को सदैव के लिये छोड़कर स्वर्ग सिधारने वाली कलावती त्रिवेदी क्या हस्ती थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके अंतिम संस्कार के बाद भी श्रद्धांजलि देने वाले लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं! शुक्रवार को भी दरियाबाद के विधायक और प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री शतीश शर्मा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और कलावती त्रिवेदी की तारीफ करते हुये बताया कि क्षेत्र के विकास के लिये उन्होंने हमेशा आवाज उठाई और यही कारण था कि जनता ने उन्हें बड़े बड़े दिग्गजों के सामने जिताया! शर्मा ने कलावती त्रिवेदी के पति और भाजपा राम भीख त्रिवेदी से ये भी कहा कि हम आपके सुख दुख मे हमेशा साथ खड़े हैं! इसके ठीक बाद सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और हैदरगढ़ से 2 बार के विधायक रहे दिग्गज सपा नेता अरविंद सिंह गोप भी पहुंचे और दिवंगत नेत्री को श्रद्धांजलि दी! गोप ने कहा कि श्रीमती त्रिवेदी जी क्षेत्र के लिये एक बुलंद आवाज़ थीथी उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था, जो वो ठान लेती थी वो करके मानती थी! इसके अलावा श्रद्धांजलि देने के लिये सैकड़ों की संख्या में लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा जिसमें प्रमुख रूप से अवधेश सिंह चंदेल हाई कोर्ट अधिवक्ता, रामकुमार शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष हनुमान प्रसाद द्विवेदी पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, मुन्ना मिश्रा प्रधान जरौली, विजय राज सिंह एडवोकेट, अय्यूब कुरैशी सभासद, पूर्व न०प०अध्यक्ष अखिलेश सिंह आदि शामिल रहे!