यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक
सगीरअमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान नियमो का पालन करने की अपील की गई।थाना सफदरगंज के अंतर्गत आज कस्बा सैदनपुर के चौराहे पर अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गयी। पुलिस ने दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहनों की जांच और बेल्ट के उपयोग किए जाने की जांच की। सड़क सुरक्षा माह के तहत थाना प्रभारी सुधीर कुमार के निर्देश अनुसार आज चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने सावधानी से गाड़ी चलाने की हिदायत दी और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक भी किया। इस दौरान सैदनपुर चौकी प्रभारी एस आई सत्य प्रकाश यादव एसआई लक्ष्मीकांत सोनकर दीवान प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे।