- समाजसेवी ने अमित मोटर्स पर लांच किया इलेक्ट्रानिक वाहन
विजय कुमार पाठक
बाराबंकी। हैदरगढ़ में अमित मोटर्स प्राइवेट लिमटेड ब्रांच में शनिवार को शोरूम पर मैनेजर प्रमोद तिवारी की अगुवाई में ट्रीओ प्लस एसएम इलेक्ट्रानिक सवारी वाहन की लाचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) व शक्ति सिंह रहें। कार्यक्रम में आए दोनों मुख्य अतिथियों ने सामुहिक रूप से इलेक्ट्रानिक सवारी वाहन से पर्दा उठाकर लांच किया।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिन्द्रा भारतीय बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता निगम है जिसका मुख्यालय मुबंई में है। 1945 में जन्मी यह वाहन निर्माता कंपनी शुरूआती दौर से नए-नए वाहनों को लांच करती आ रही है। वह चाहे भार वाहन हो अथवा सवारी वाहन हो आज के दौर में महिन्द्रा राष्ट्रीय स्तर ही नही अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी ख्याति पसार चुकी है।
आज हैदरगढ़ अमित मोटर्स की ब्रांच पर महिन्द्रा कंपनी की ट्रीओ प्लस एसएम इलेक्ट्रानिक सवारी वाहन पहली बार आई है। मेरा सौभाग्य है कि हैदरगढ़ में इस वाहन की लांचिग का अवसर हमें प्राप्त हुआ है। श्री द्ववेदी ने वाहन की खूबी बताते हुए आगे कहा कि ट्रीओ प्लस एसएम एक इलेक्ट्रानिक सवारी वाहन है। यह वाहन अन्य कंपनियों की अपेक्षा कही ज्यादा वेहतर और भरोसे मंद है। उन्होने कहा कि हमे जैसा ज्ञात हुआ है कि इस इलेक्ट्रानिक वाहन में चार्जिंग की सुविधा अत्यंत सरल है जो महज चार घंटे में बैट्री फुल कर देती हैं। यही नही अन्य वाहनो से इसका माइलेज भी जबरदस्त है और इसकी स्पीड 60 किलोमीटर प्रतिघंटा है। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि हमारे तहसील हैदरगढ़ में बेरोजगार भाईयो के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। कम किस्तो पर इस गाड़ी को खरीद कर अपनी जीविका चला सकते है। वही कार्यक्रम में मौजूद शक्ति सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, नृपेन्द्र तिवारी, विजय पाठक, राम प्रकाश वैश्य, महिन्द्रा फायनंस से राजकुमार, दीपक चौधरी, एचडीएफसी से कुलदीप तिवारी, नीरज शुक्ला, शशि भूषण तिवारी, अमित, सचिन, सुनील पाल, सत्यम, इसरार, पवन तिवारी, रवि सोनी, शेर अली, अमर बहादुर, राकेश सिंह, शिव दर्शन सहित अमित मोटर्स के कर्मचारी और कार्याकता मौजूद रहे। ब्रांच मैनेजर नही आए हुए सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया।