14 मार्च होली को लेकर मौलाना रफी कासमी की अपील जारी की
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:14 मार्च होली को लेकर मस्जिद एक मीनारा के इमाम मौलाना रफी कासमी ने अपील जारी करते हुए कहा है कि इस साल रमजान के महीने में 14 मार्च जो जूमें का दिन है उसी दिन होली भी है इस लिए एक मीनारा मस्जिद में होने वाली नमाज एक बजे ना होकर 2 बजे होगी,एक घंटे का टाइम बढ़ा दिया गया है जिसे नमाजियों को कोई परेशानी न होने पाए और हिंदू भाइयों के त्यौहार में भी कोई परेशानी ना पैदा हो और यह भी हिदायत दी जा रही है की छुट्टी का दिन है इसलिए मुसलमान नमाजे जूमा अपने मोहल्ले में ही जाकर अदा करें कहीं दूर नमाज पढ़ने ना जाए जिससे किसी को कोई परेशानी न हो आपस में भाईचारा बना रहे