Breaking News

राज्य मंत्री ने किया एच एस फीलिंग सेंटर का उद्धघाटन

राज्य मंत्री ने फीता काटकर किया एच एस फीलिंग सेंटर का उद्धघाटन

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:बनीकोडर विकासखंड के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीगंज-सुबेहा मार्ग पर पहला गांव के निकट सोमवार को एच एस फीलिंग सेंटर पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घघाटन राज्य मंत्री सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने किया।
राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि यहां पेट्रोल पंप खुल जाने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर भाजपा नेता मोनू सिंह ने बताया कि ग्राहकों को यहां बेहतर सुविधा प्रदान की जायेगी।यहां प्रदूषण जांच केंद्र की भी सुविधा मिलेगी।इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,नेताओं व गणमान्य नागरिकों का जमावड़ा रहा।उद्घाघाटन के मौके पर राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा,,ब्लॉक प्रमुख प्रति निधि रामदेव सिंह,इंडिया ऑयल की सीनियर सेल्स आफिसर सौम्या पाठक ने सामूहिक रूप से फीता काटकर पेट्रोल डीजल डालकर पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया। भाजपा नेता रणधीर सिंह मोनू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जन जाति आयोग उत्तर प्रदेश बैज नाथ रावत पूर्व सांसद,हैदरगढ़ग विधायक दिनेश रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष राज रानी रावत,प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत,जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या,पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह,शशांक कुश्मेश,अवधेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *