यौमे उर्दू के मौक पर मुशायरा वा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:उर्दू टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जानिब से यौमे उर्दू के मौक पर अदील मंसूरी के आवास बंकी में एक मुशायरा वा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
जिस की अध्यक्षता जिले के उस्ताद नसीर अंसारी ने किया
मुख्य अतिथि प्रोफेसर हकीम अरशद अली,विशिष्ट अतिथि हाफिज अयाज़ फैसल खान थे इस मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ जिसमे सपा के जिला अघ्यक्ष अयाज़ अहमद,उर्दू रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा के जिला ब्यूरो चीफ हशमत उल्लाह को सम्मानित किया गया,मुशायरा का आगाज़ सलीम तालिब ने कलाम से किया
उर्दू ने नवाज़ा है जिन्हें घर में उन्हीं के उर्दू का कोई एक भी अखबार नहीं है
सलीम ताबिश
6
सितम से रिश्ता गमों से6 अजीजदारी हैं
वो इस लिए की तबियत में इनकसारी है
शोएब अनवर
मोहब्बत मोहब्बत बहोत कर रहा है अभी इसके पीछे ज़माना पड़ेगा
फैज़ खुमार बाराबंकवी
मुश्किल चाहे जैसी हो
छोड़ के जाना हल है क्या ?
फारुक आदिल,
इस मौके पर आये हुए सभी शायरों ने अपना अपना कलाम पेश किया