सगीर अमान उल्लाह
मसौली, बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुश्कीनगर गांव के निकट रेलवे लाइन पर एक 22 वर्षीय युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ मृतक बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम दरीगापुर का रहने वाला है। लखनऊ अयोध्या रेल मार्ग पर बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि रेलवे लाइन के किनारे एक क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है ग्रामीणों द्वारा दी गयी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए जमातलासी ली तो मृतक के पास से मिले मोबाइल से मृतक की शिनाख्त उमेश कुमार गौतम पुत्र कुमकुम ऊर्फ खुनमुन निवासी ग्राम दरीगापुर थाना बदोसरायं के रूप मे हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।