रेलवे स्टेशन रोड वाली मस्जिद में नमाजे जुमा 2:00 बजे,
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:14 मार्च 2025 को पवित्र होली और जुमा है।ऐसे अवसर कई बार आ चुके हैं जिसे मिलजुल कर आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाता रहा है यही हमारी गंगा जमुनी सभ्यता की खूबसूरती है।इसी खूबसूरती का लिहाज रखते हुए अध्यक्ष मस्जिद इंतजामिया कमेटी۔चौधरी कलीम उद्दीन उस्मानी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के निकट की मस्जिद में जुम्मे की नमाज का वक्त बढ़ा कर 2:00 बजे इंतजामिया कमेटी ने करने का फैसला लिया है