Breaking News

ह्दय रोग का अगर ट्रामा सेंटर शुरू नही हुआ तो भानु गुट बड़ा प्रदर्शन करने के लिये तैयार

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी नगर के गन्ना संस्थान प्रांगड़ मे भारतीय किसान यूनियन भानु की किसान महापंचायत का अयोजन मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह हुए शामिल किसान महापंचायत मे पहुंचकर विभिन्न सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा।किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से बताया कि जिले के एकमात्र रफी अहमद जिला सरकारी अस्पताल मैं बनाये गए ट्रामा सेन्टर का हाल बहुत खराब है जरा सी बात पर लखनऊ रेफर कर दिया जाता है वही जिला अस्पताल मे सालो से कोई हृदय विशेषज्ञ डाक्टर न होने पर जनपद वासियों को बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है,इमरजेंसी मैं ना एसीजी मशीन है ना ह्दय रोग के कोई डॉक्टर मरीज को सीघे लखनऊ रेफर का पर्चा बना कर भेज दिया जाता हैं, उत्तर प्रदेश की राजधानी के पास होने से भी बाराबंकी वासियों को कोई फायदा नही मिलता हैं अभी हाल ही मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आये थे जनपद वासियों को बहुत उमीद थी जिला अस्पताल का दौरा करेंगे जिला प्रशासन की राह परवाही सब सामने आ जायेगी और हदय रोग ट्रामा सेंटर शरू हो जाएगा जिला अस्पताल के सामने जन सभा करते चले गए जनता को निराशा हाथ लगी,जनता को फिर एक आशा जगी है, इस बार भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जनपद के किसान जिला अस्पताल की समस्या से अवगत करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि जब सरकार मद मे चूर है तो कहां से आयेंगे डाक्टर।मगर अब बहुत जल्द ह्दय रोग के डॉक्टर भी आ जायेंगे और और ह्दय रोग का ट्रामा सेंटर भी शरू हो जाएगा
किसानों ने बताया पिछले साल जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम/स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने शीघ्र कोई कार्डियोलाजिस्ट को तैनात करने का जनता से कर गए थे वदा मगर उस पर भी जिला हॉस्पिटल प्रशासन को अभी तक कोई डॉक्टर नही मिला भानु प्रताप सिंह ने कहा कि यदि ट्रामा सेंटर शुरू नही हुआ तो भानु गुट यहां पर आकर एक बड़ा प्रदर्शन करने के लिये तैयार है

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *