Breaking News

प्राचीन रामलीला का 9 अक्टूबर से शुभारंभ

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो

बाराबंकी:रामनगर नगर स्टेट की प्राचीन रामलीला श्रीमती रानी मृणलिनी सिंह की अध्यक्षता व संरक्षकता में रामलीला कमेटी के साथ एक बैठक कर होने वाले कार्यक्रमों को सुनिश्चित किया गया है। नगर की यह रामलीला विगत कई वर्षों से होती चली आ रही है जिसमें ग्रामीण अंचलों से संभ्रांतजन बूढ़े बच्चे महिलाओ की काफी संख्या रहती है। इस बार 9 अक्टूबर बुधवार से रामलीला का कार्यक्रम मुकुट पूजा व राम आगमन के साथ पंचायती मंदिर से शुरु होगा तथा 10 अक्टूबर को राम केवट संवाद चित्रकूट निवास का कार्यक्रम पक्का तालाब पर होगा 11 अक्टूबर को सीता हरण से लंका दहन 12 अक्टूबर को सेतबंध रामेश्वरम की स्थापना व रावण बध इसी क्रम में 13 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन भरत मिलाप राम का राज्यभिषेक थाने के सामने रामलीला मैदान में होना सुनिश्चित है।

About sageerullah

Check Also

संत गाडगे बाबा के जीवन का एकमात्र ध्येय था, लोक सेवा – हर्षचद्र कनौजिया

जाहिद वारसी बाराबंकी। दीन-दुखियों तथा उपेक्षितों की सेवा को ही वे ईश्वर भक्ति मानने वाले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *