राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉ अनुपमा टिबड़ेवाल चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित।
रहमान अली खान संवाददाता
बाराबंकी नगर की प्रसिद्ध समाजसेवी एवं अनुपमा हॉस्पिटल की संचालिका तथा स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपमा टिबड़ेवाल को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कोऑपरेटिव बैंक सभागार बाराबंकी में संपन्न कार्यक्रम में डॉ अनुपमा को उनके चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य तथा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रामेश्वरी त्रिवेदी द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, श्रीमती राजकुमारी मौर्या सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।