पटाखे दगाते समय एक ज़ख़्मी दूसरे की मौत
रहमान अली खान रिपोटर
बाराबंकी:मसौली थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया मे पटाखे दगाते समय खुशियों का माहौल गम मे बदल गया जहां दो जुड़वा भाइयो मे एक भाई की मौत हो गयी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी राजू गौतम के 11 वर्षीय दो जुड़वा पुत्र करन अर्जुन शुक्रवार को घर के बगल मे पटखा जला रहे थे करन ने एक पटाखे को जलाते समय पटाखे पर गिलास रख दिया और पटाखा दगते ही गिलास फट कर अर्जुन के पेट मे घुस गया गंभीर रूप से घायल अर्जुन को परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले गये जहां हालात गंभीर होने पर ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर किया गया इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गयी। घटना के बाद से पूरे गांव मे खुशियों का महापर्व गम मे बदल गया।
जुदा हुए जुडवा भाई 11 वर्ष पूर्व जब प्यारेपुर सरैया मे राजू गौतम के घर दो जुड़वा बच्चो ने जन्म लिया तो पति पत्नी खुशी से झूम उठे और फेमस फिल्म करन अर्जुन को लेकर दोनो बेटों का नाम करन अर्जुन रखा लेकिन ईश्वर ने 11 वर्ष बाद दोनो जुड़वा भाइयो को जुदा कर दिया करन के द्वारा दगाए गये पटाखे मे अर्जुन की जान चली गयी और दीपावली की खुशियां गमगीन हो गयी।