- ऐप्जा प्रेस कार्यलय पर संगठन की बैठक,पत्रकार हितों को लेकर हुई चर्चा
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:टिकैतनगर ऐप्जा प्रेस कार्यलय पर संगठन की बैठक हुई।जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी की। बैठक में पत्रकार हितों को लेकर चर्चा हुई। उपाध्यक्ष ने कहा कि आज यह समय है कि अगर आप संगठित नहीं होंगे तब तक समाज के लोग आप लोगों को दबाने का काम करते रहेंगे।जब आप लोग संगठित रहेंगे आपका बाल भी बांका नहीं होगा उक्त विचार ब्यक्त किये। संगठन सदस्य राजेश कुमार उर्फ फक्कड़ ने कहा कि आज संगठित होकर चलने का समय आ गया है।ननकऊ ने कहा ऐप्जा संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर हमें पूरा विश्वास है। संगठन चेयरमैन रवीन्द्र की सोंच पत्रकारों के हितों में होगी चीफ कोर्डिनेटर अनुराग सारथी के नेतृत्व में पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। बैठक में प्रदीप कुमार तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ला विमलेंद्र प्रताप सिंह,आशीष सहित पत्रकार मौजूद थे। बैठक में आज लगभग आधा दर्जन लोग अतिशीघ्र सदस्य बन जायेंगे।धीरेन्द्र शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष ने आईडी कार्ड पहनाकर प्रणाम हिन्दुस्तान की नयी पारी के लिए टिकैत नगर क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी