Breaking News

उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन

सगीर अमान उल्लाह

बाराबंकी। किसान कल्याण केन्द्र, बंकी पर कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत विकास खण्डस्तरीय कृषि निवेश मेला एवं उ0प्र0 मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष, बाराबंकी श्रीमती राजरानी रावत, माननीय जिला पंचायत सदस्य श्री डा0 अवधेश वर्मा, माननीय जिला पंचायत सदस्य श्री राम सिंह उर्फ श्री भुल्लन वर्मा की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक, बाराबंकी श्री श्रवण कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा0 समीर पाण्डेय, भूमि सरंक्षण अधिकारी, गोमती, बाराबंकी श्री सौरभ कुमार, सहायक विकास अधिकारी, कृषि, रामनगर डा0 दलबीर, तकनीकी सहायक श्री अनुरूद्ध कुमार सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे। साथ ही किसान कल्याण केन्द्र, हरख, बाराबंकी में भी उक्त मेला/कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें माननीय प्रधान प्रतिनिधि, हरख, श्री चट्टान सिंह, प्रगतिशील कृषक श्री राम किशोर पटेल, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी, कृषि, हरख श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला सलाहकार श्री कैलाशनाथ पाण्डेय के साथ ही भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।
किसान कल्याण केन्द्र बंकी में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक श्री श्रवण कुमार द्वारा खरीफ में कृषि निवेशों की उपलब्धता एवं सामयिक कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में किसान भाइयों को अवगत कराते हुये बताया गया कि वर्तमान समय में फसल उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार हेतु सर्वाधिक उपयोगिता आई0पी0एम0 एवं विषमुक्त खेती की है। उप कृषि निदेशक द्वारा आई0पी0एम0 की विभिन्न विधियों के बारे में भी अवगत कराया गया। किसान भाइयों से अपील की गई कि खरीफ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादन की अन्तिम तिथि दिनांक 10.08.2024 तक बढ़ा दी गई है, अतः अधिक से अधिक कृषक बीमा से आच्छादन करा लें ताकि मौसम की विपरीत स्थितियों में किसान भाइयों को मुआवजा प्राप्त हो सके। कृषि विज्ञान केन्द्र, हैदरगढ़, बाराबंकी के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा0 समीर पाण्डेय द्वारा धान की सीधी बुवाई से होने वाले लाभ एवं लागत में कमी के सम्बन्ध में किसान भाइयों का अवगत कराया गया। साथ ही जैविक खाद एवं गौ आधारित खेती के बारे में भी बताया गया। भूमि सरंक्षण अधिकारी, गोमती, बाराबंकी द्वारा भूमि सरंक्षण अनुभाग की योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। सहायक विकास अधिकारी, कृषि डा0 दलबीर द्वारा मृदा स्वास्थ्य संरक्षण एवं प्राकृतिक खेती के सम्बन्ध में किसान भाइयों को जानकारी दी गई। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत द्वारा कृषकहित में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के स्तर से संचालित कायक्रमों के बारे में कृषकों को अवगत कराते हुये आश्वस्त किया गया कि वर्तमान सरकार खेती एवं किसानी हेतु पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रही है। इस अवसर पर रागी, सावां, कोदो आदि मिलेट्स मिनीकिट का निःशुल्क वितरण भी किया गया।
अन्त में उप कृषि निदेशक, बाराबंकी द्वारा उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, कृषकों एवं पत्रकार बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *