- पयाम इंसानियत फोरम हॉस्पिटल मैं भर्ती मरीजों को फल दिए गए,
हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम दिया पयाम इंसानियत फोरम जरूरतमंदों की मदद करना हमारा मानवीय कर्तव्य है आसिम नदवी
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:रफी अहमद किदवाई जिला हॉस्पिटल में दीपावली के मौके पर ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम की जानिब से हॉस्पिटल मैं भर्ती मरीजों को फल दिए गए,मरीज़ों के हाल चाल जाना भी जाना ज़रूरत मन्दो बेसहारा और गरीबों की मदद करना हमारा सब की ज़िम्मेदारी है इसलिए हम लोगो को समाज के हर वर्ग के ज़रूरत मन्दो की मदद करनी चाहिए,कार्यक्रम में यूनिट के कोऑर्डिनेटर मौलाना आसिम नदवी ने आपने पैगाम मैं आगे कहा कि सभी इंसान एक परिवार की तरह है सभी के साथ प्यार और भाईचारे के साथ रहना चाहिए,यही पैगाम है हमारा,
सीएमएस डॉक्टर बृजेश कुमार ने कहा कि यह कई सालों से अस्पतालों में और जेल में काम करती चली आ रही है इस फॉर्म का उद्देश्य हमेशा मानवता को आगे बढ़ाने में रहा है इस मौके पर टीम के साथ मौजूद रहे सीनियर डॉक्टर कुशवाहा. इंसानियत के अध्यक्ष आसिम नदवी रज्जु खान.मोहम्मद सलमान मोहम्मद ताहिर मोहम्मद इमरान.पत्रकार चौधरी उस्मान अली और जिला चिकित्सालय अस्पताल के स्टाफ और सम्मानित लोग मौजूद हैं