पुरानी पेंशन बहाली को लेकर गांधी जी की प्रतिमा पर संकल्प लिया
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन, आउटसोर्सिंग/संविदा तथा वर्कचार्ज कार्यरत कर्मियों का भविष्य सुरक्षित,विनयमितीकरण करने की नीति बनाने तथा पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में ठेकेदारीकरण/अस्थाईकरण,आउटसोर्सिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने आदि मांगों को लेकर इंडियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाइज फेडरेशन इप्सेफ के आह्वान पर तथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद शाखा के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों देवा रोड स्थित गांधी सभागार में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्याग्रह के माध्यम से मांगों की पूर्ति हेतु संकल्प लिया।कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी के जिला अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन ने बताया कि कर्मचारी अपनी लंबित मांगों को लेकर काफी दिनों से आंदोलनरत हैं।
कर्मचारियों ने माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली तथा माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के प्रतिनिधि के माध्यम से प्रेषित किया।कर्मचारियों को संबोधित करते हुए परिषद के जिला मंत्री अनुज कुमार सिंह ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन का अगला कदम उठाया जाएगा।संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ के के सिंह ने सभी कर्मचारियों को अपनी मांगों के प्रति संकल्पित होने तथा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु आवाहन किया।
आज के सत्याग्रह कार्यक्रम को परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष रमेश वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अनिल कुमार सिंह, डीपीए के सतीश चंद्र त्रिपाठी फार्मासिस्ट फेडरेशन के शिवकरण यादव, रजनीश यादव, रविंद्र सिंह, रमापति रावत, धर्मेंद्र सिंह वर्मा,मनोज दूबे, महेंद्र वर्मा सत्येंद्र कुमार, संकेत वर्मा, धनंजय सिंह, संजीव वर्मा, हरगोविंद बैसवार सहित काफी संख्या में कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किया। सत्याग्रह आंदोलन में विभिन्न विभागों के सौ अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया।