- पुलिस द्वारा अभियान में 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 25/26.फरवरी को 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 29 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।थाना
दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा 26. फरवरी को मु0अ0सं0- 65/2025 धारा 64(1) बीएनएस में वांछित अभियुक्त दृगपाल उर्फ दीपचन्द्र पुत्र प्रहलाद निवासी चमारनपुरवा मजरे किन्हौरा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।
2 थाना जहांगीराबाद पुलिस टीम द्वारा 26.फरवरी को मु0अ0सं0- 43/2025 धारा 137(2)/87/64(2)M/69 बीएनएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त लवकुश पुत्र बृजलाल गौतम निवासी शरीफाबाद थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया।