पुलिस ने अलग अलग थानों से 6 अभियुक्तों को किया गिफ्तार
40 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 404/2024 धारा 69/351(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सिद्धार्थ वर्मा पुत्र मनोज कुमार निवासी सिद्धौर दुर्गा विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के पास से गिरफ्तार किया गया। दूसरा अभियुक्त को मु0अ0सं0 441/2023 धारा 419/420/467/468/471 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मो0 जहीर पुत्र मो0 हबीब निवासी दुरौधा को सिद्धौर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
थाना फतेहपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 861/2024 धारा 331(7)/117/115(2)/351(3)/109 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. सोमनाथ पाठक पुत्र स्व0 रामदुलारे पाठक 2. आदित्य पाठक पुत्र सोमनाथ पाठक 3. मिथुन उर्फ राज मिश्रा पुत्र छैला मिश्रा उर्फ रामसूरत मिश्रा निवासीगण ग्राम बसारा थाना फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद कुल्हाड़ी व एक अदद डण्डा बरामद किया गया।
थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 358/2024 धारा 137(2)/87/64(2)(एम) बीएनएस व 5(एल)/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अंशुल वर्मा पुत्र संजीव वर्मा निवासी हालपता बनिया तारा थाना मसौली स्थाई पता देवरिया थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को शहावपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।