Breaking News

अवैध मिट्टी खनन को लेकर पुलिस को मिली कामयाबी

अवैध मिट्टी खनन को लेकर पुलिस को मिली कामयाबी

रिपोर्ट रहमान अली खान
बाराबंकी:मसौली शासन प्रशासन की आदेश की अनदेखी करने वाले आँखों मे धूल झोककर मिट्टी खनन करने वालो पर मसौली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक पौकलेट पट्टा मशीन सहित पांच ट्रैक्टर एव चार ट्राली को कब्जे में लेकर सीज करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी गई है।शुक्रवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह को सूचना मिली कि मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सआदतगंज चौकी के निकट भट्टा के पीछे एक खेत में मिट्टी खनन ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा हैं प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया ठेकेदार और मजदूर भाग निकले लेकिन पुलिस को पांच ट्रैक्टर चार ट्राली और एक पोकलेट मशीन मिट्टी भरने वाली की कब्जे में ले लिया।थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि टैक्टर, ट्राली और पौकलेट मशीन को थाने पर सीज कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। उनके द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *