वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी: वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें 14 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त हासिम उर्फ पीण्डा पुत्र गाजी हसन निवासी ग्राम सदरुद्दीनपुर थाना जहाँगीराबाद चन्दन को होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 300 ग्राम अवैध मारफीन बरामद कर थाना जहाँगीराबाद पर मु0अ0सं0 316/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वार मु0अ0सं0 911/24 धारा 115 (2)/352/109/3(5) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण अमरेन्द्र यादव उर्फ वीरेन्द्र उर्फ बिन्द्रा पुत्र रामसागर 2.रामसागर पुत्र वीराजी उर्फ बृजलाल 3.अमित कुमार उर्फ खम्भा पुत्र जगन्नाथ 4. चन्दन पुत्र रामसागर निवासीगण ग्राम भूहेरा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को सफेदाबाद क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।