पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद, सीतापुर के की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों ही इकाइयों का अधिगृहीत ग्राम गुलरामऊ एवं ग्राम मौलापुर में चल रहे “यूथ फॉर माई भारत एंड यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी” को समर्पित इस वर्ष के सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस था। शिविर के पंचम दिवस का आरंभ प्रातः काल स्वयंसेवियों द्वारा सर्वप्रथम शिविर स्थल एवं आसपास में “माई भारत स्वच्छ भारत” अभियान चला कर श्रमदान किया गया।तत्पश्चात स्वयंसेवी रोहिणी पाल द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम,सूर्य नमस्कार का अभ्यास कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम श्री रवींद्र प्रताप सिंह के संरक्षण में ग्राम गुलरामऊ में एवं कार्यक्रम अधिकारी इकाई द्वितीय डॉ. जेबा खान के नेतृत्व में ग्राम मौलापुर में कराया गया। तत्पश्चात एन. एस. एस. के ध्वज के समक्ष प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें उठें का स्वयंसेवियों द्वारा सस्वर गायन किया गया और विगत दिवस की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण स्वयंसेवियों द्वारा किया गया। प्रातः चाय एवं सूक्ष्म जलपान के उपरांत प्रथम सत्र में आशीष कुमार गुप्ता, भारतीय स्टेट बैंक लाइफ के ब्रांच मैनेजर ,महमूदाबाद द्वारा स्वयंसेवियों बैंकिंग नियमों एवं बीमा सकारात्मक पक्षों से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए शंकाओं और प्रश्नों का समाधान सरल शब्दों में किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्राओं की इकाई के मध्य पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में स्वयंसेवी छात्रा सावित्री को प्रथम,श्रद्धा भार्गव को द्वितीय एवं मानसी यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सीमा सिंह महोदया का आगमन होता है और उनका आशीर्वाद और उत्साहवर्धन स्वयंसेवियों को प्राप्त होता है।भोजनावकाश के उपरांत पुनः द्वितीय सत्र में डॉ.प्रार्थना सिंह, प्राध्यापक, इतिहास विभाग द्वारा भारतीय ज्ञान परंपरा ” विषयक अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं व्यवहारिक व्याख्यान दिया गया।
तृतीय और अंतिम सत्र में डॉ. मुन्तजिर कायम द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता और चैट जीपीटी” विषयक चर्चा परिचर्चा की गई और इसके उपयोग की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा गीत,देशभक्ति गीत,नाटक आदि का गायन,मंचन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी गण श्री छन्नू लाल, श्री अहसान द्वारा उपस्थित रहकर अपने-अपने स्तर से सहयोग किया गया। अंत में संध्या काल में राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्वज के समक्ष स्वयंसेवियों ने हम होंगे कामयाब एक दिन गीत सस्वरगायन एवं राष्ट्रगान के गायन के उपरांत पंचम दिवस की गतिविधियों का समापन हो जाता है।