Breaking News

Moto G 85 का price leak, मात्र इतनी होगी कीमत

Moto G 85 का price leak, मात्र इतनी होगी कीमत

मोबाइल निर्माता कंपनी अपनी G सीरीज में एक नया फोन जोड़ने जा रही है। इस फोन को Moto G85 के नाम से भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा। यूरोप की एक रिटेलर वेबसाइट पर भी इसे स्पॉट किया गया है जहां कंपनी की घोषणा से पहले ही इस 5जी फोन की कीमत सामने आ गई है।

इतने रुपए होगी Motorola G85 की कीमत

Motorola ka मोटो जी85 5जी फोन को यूरोपियन रिटेलर्स वेबसाइट पर 12GB RAM + 256GB Storage के साथ लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट में इस फोन का price €300 बताया गया है। भारतीय करंसी अनुसार यह 300 यूरो 26,900 रुपये के करीब है। आशा है कि ये मोबाइल इंडिया में इससे कम कीमत पर ही लॉन्च होगा। वहीं आपको बता दें कि इस समय भारत में 12GB+256GB Moto G84 5G 18,999 रुपये में बिक रहा है।

Moto G84 5G के फीचर

6.55″ 120हर्ट्ज़ ओएलईडी डिस्प्ले

क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695

12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

50एमपी डुअल रियर कैमरा

16एमपी सेल्फी कैमरा

33वॉट 5,000एमएएच बैटरी

मोटो जी84 5जी फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। इसमें Dolby Atmos Stereo speakers, Bluetooth 5.1, NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS के साथ ही Dual SIM सपोर्ट मिलता है।

About ST-Editor

Check Also

सस्ते मोबाइल खरीदने का सुनहरा मौका, flipkart पर चल रही सेल

दोस्तों अगर आप एक नया स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे है तो 19 अप्रैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *