सगीर अमान उल्लाह
बाराबंकी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाराबंकी जनपद पहुंचकर विपक्षी पार्टियों को जमकर निशाना बनाया और आड़े हाथ लेते हुए उन्हें नसीहत भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार हैट्रिक बनने जा रही। प्रधानमंत्री ने कहा कि नई सरकार में गरीबों, युवाओं के लिए काम होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपस्थित महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा महिलाओं, किसानों के लिए फैसले लेने हैं। महिलाओं के लिए अभी काम करना बाकी है, जिसको पूरा किया जाएगा।
शहजादे बुआ की शरण में हैं
श्री मोदी ने अखिलेश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के शहजादे नई बुआ की शरण में हैं।बंगाल वाली बुआ बाहर से समर्थन कर रहीं।
ये लोग मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। विपक्ष के एक नेता पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा एक नेता ने कहा रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी पार्टी के शहजादे का दिल टूटा। अयोध्या में राम मंदिर पर मोदी ने कहा कि रामलला 500 साल बाद मंदिर में विराजमान हुए ,आपके वोट की ताकत से मंदिर बना ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आपके पास सिर्फ एक विकल्प है कमल। आपके वोट ने 500 साल का इंतजार खत्म किया। इस अवसर पर स्थानीय नेताओं के अतिरिक्त दूर दराज से आए नेता उपस्थित थे।
वही भीड़ का एक भाग हेलीकॉप्टर देखने के लिए धक्का मुक्की कर रहा था।