वैश्विक स्तर पर जहान-ए-खुसरो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के विचार प्रभावी साबित होंगे- डा0 अम्मार रिज़वी
अबू शहमा अंसारी संवाददाता
खनऊ:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहान-ए-खुसरो” कार्यक्रम के अवसर पर उनके प्रभावशाली और प्रेरणादायक भाषण के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहे डॉ अम्मार रिज़वी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ दी गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उर्दू, फ़ारसी और विभिन्न भारतीय भाषाओं का उपयोग करते हुए अपनी विचारधारा को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे वैश्विक स्तर पर सराहा गया। यह कार्यक्रम न केवल भाषा और साहित्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन था,बल्कि यह प्रधानमंत्री के विचारों और उनके नेतृत्व के प्रति सम्मान और प्रशंसा का प्रतीक भी बना। डॉ रिज़वी ने प्रधानमंत्री के भाषणों के वैश्विक प्रभाव को विशेष रूप से उजागर करते हुए कहा,प्रधानमंत्री का भाषण न केवल हमारे देश में, बल्कि पूरी दुनिया में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में प्रेरणा देने वाला है।
- डॉ रिज़वी ने स्पष्ट किया कि इस संबंध में ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फोरम फ़ॉर डेमोक्रेसी की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री ने पूरे विश्व में भारत का नाम ऊंचा किया है और आज सारी दुनिया भारत की तरफ और हमारे शीर्ष नेतृत्त्व की तरफ सकारात्मक रूप से देख रही है।विश्व शांति के सम्बंध में अब लोगों में यह भी चर्चा है कि यूक्रेन एवं रूस के मध्य शांति की स्थापना भारत की सहभागिता से संभव हो सकती है।इन सभी गौरवान्वित करने वाले कार्यों के सम्बंध में फोरम द्वारा यह निर्णय लिया गया कि फोरम का शिष्ट मंडल प्रधानमंत्री से यह अनुरोध करे कि वो फोरम के शिष्ट मंडल से दिल्ली में मिलने का समय दें ताकि प्रधानमंत्री को बधाई दी जा सके तथा वैश्विक पटल पर भारत का नाम ऊंचा करने के लिए शान-ए-हिंन्दुस्तान सम्मान से सुशोभित किया जा सके। ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फोरम का एक शिष्टमंडल जिसके 11 सदस्य उन अल्पसंख्यक समुदायों से होंगे कि जिनको भारतीय संविधान में मान्यता दी गयी है।ज्ञातव्य है कि शान-ए-हिंदुस्तान पुरस्कार ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ़ोरम फॉर डेमोक्रेसी द्वारा प्रदत्त सर्वोच्च पुरस्कार है तथा जो फोरम के शिष्ट मंडल द्वारा पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पेश किया जा रहा है।