Breaking News

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता राज्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता राज्यमंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी।बनीकोडर विकासखंड अंतर्गत रामसनेहीघाट मिनी पायका मैदान में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 2024 आयोजित हुआ।क्षेत्रीय विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि खेल ही हैं जहां हार को सहज भाव से और जीत को पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार किया जाता है।खेलों में अपनी मेहनत के दम पर भविष्य संवारा जा सकता है।उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता से आने वाली पीढ़ी को खेलो में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनमें देश के लिए कुछ करने का जज्बा भी पैदा होगा।इसके लिए पूरी आयोजन समिति बधाई की पात्र है।पूर्व सांसद प्रतिनिधि परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा ने कहा कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब,खेलोगे कूदोगे होंगे खराब,की कहावत को झुठलाया है।प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता 2024 में वॉलीबॉल में बनीकोडर विजेता तो नगर पंचायत रामसनेहीघाट उपविजेता रही।
कबड्डी में रामार्पित गाजीपुर विजेता तो रामाभिलास चौरी उपविजेता रही।रस्साकसी में धरौली विजेता तो रामार्पित गाजीपुर उपविजेता रही।
विजेता व उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र व खेल किट व शील्ड देकर राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने पुरुस्कृत किया।जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू ने बताया कि खेलों से शरीर भी स्वस्थ रहता है और अब सरकार भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आयोजन सचिव आशीष सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कमाना की।
ये लोग रहे मौजूद इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,परमेंद्र विक्रम सिंह बाबा,दिलीप मिश्रा,पंकज तिवारी,पंकज सिंह,सूरज सिंह सिसौदिया,रामभोला सिंह,प्रधान राज कुमार यादव,रामेंद्र प्रताप सिंह,अखिलेश सिंह,राम प्रकाश गुप्ता,आलोक त्रिवेदी,अनुज वर्मा,सतीश कुमार,अतुल सिंह,विक्रम,सुरेंद्र, सहित खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।

About sageerullah

Check Also

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

भाकियूं अंबावता गुट ने समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो बाराबंकी:भारतीय किसान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *