देश और मानवता की हिफाजत बहुत ज़रूरी – वकार क़ासमी
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी:फतेहपुर भारत देश और मानवता की हिफाजत हर नागरिक की मदद के लिये हमारा संगठन जमीयत उलमा हिन्द आजदी से लेकर आज तक सदैव तैयार रहता है
यह बातें जमीयत उलमा फतेहपुर तहसील अध्यक्ष मौलाना वकार अहमद क़ासमी ने जमीयत के तहसील कार्यालय मे आयोजित एक मीटिंग मे कहा,मीटिंग से बात जमीयत के ज़िला नायब सदर शाकिर बहलीमी ने कहा देश मे जमीयत उलमा ने बहुत से काम किये है आज पुरे भारत मे ऐसा संगठन नहीं है मीटिंग कुरान की तिलावत से शुरू हुई इस मौके पर मौलाना तालिब मिठवारा,हाफ़िज़ आदिल बेलहरा,हाफ़िज़ अहमद हुसैन हज़रतपुर,कारी ज़ाकिउल्लाह फतेहपुर,मास्टर जान मोहम्मद राईन,शैख मुतिउल्लाह फतेहपुर, आदि लोग मौजूद रहे!