रसौली में किया गया बच्चों के मनोरंजन के लिए कठपुतली नृत्य का आयोजन
सगीर अमान उल्लाह ब्यूरो
बाराबंकी :जनपद के थाना सफदरजंग अन्तर्गत कस्बा रसौली में श्री दुर्गा पूजा समारोह समिति में तृतीय दिन रात्रि प्रोग्राम में नन्हे मुन्ने बच्चों के मनोरंजन के लिए कमेटी सदस्यों ने कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गीत एवं नाट्य उत्तर प्रदेश से ग्रामीण कठपुतली दल के सिद्धार्थ कुमार के द्वारा सुन्दर सुन्दर गानों पर व परिवारिक नाटक के माध्यम से बच्चों को कठपुतली नृत्य से हंस कर लोट पोट करने पर मजबूर कर दिया